कटनी मैं लायंस क्लब वसुंधरा की सचिव अर्चना तिवारी एवं कोषाध्यक्ष सुधा परिहार सम्मानित

बिलासपुर. 23 और 24 नवंबर को डी एल एल आई डिस्ट्रिक्ट लायंस लीडरशिप इंस्टिट्यूट कटनी सायना जंगल रिसॉर्ट में लायंस क्लब कटनी लाइम सिटी के आतिथ्य में एक शानदार और भव्य सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में लायंस क्लब के विभिन्न सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने अपने अनुभव और मार्गदर्शन से इसे यादगार बनाया लायन एन के जैन संयोजन में एवं कटनी लाइम सिटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और जोन चेयर पर्सन के नेतृत्व में संपन्न हुआ प्रशिक्षण सत्र में सभी पीडीजी ला. सत्येंद्र शर्मा जी,लायन बसंत मिश्रा जी लायन रमेश श्रीवास्तव जी, लायन डॉक्टर जवाहर बिहानी जी, लायन प्रकाश चांडक जी, लायन सुधीर बाजपेई जी, लायन भारत अग्रहरि जी, लायन पिंकेश पटेरिया जी सभी ने मार्केटिंग, टीम बिल्डिंग,स्थाई सेवा गतिविधि,लायन पोर्टल में ऑनलाइन रिपोर्टिंग, समय प्रबंधन प्रोटोकॉल आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही सफलता के महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा विमर्श किया गयाएवं प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किये
लायंस क्लब वसुंधरा से सचिव अर्चना तिवारी को एक्टिव लायन पर्सन अवार्ड से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर जैन सर के द्वारा सम्मानित किया गया वहीं कोषाध्यक्ष सुधा परिहार को नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं मीटिंग में अपनी सहभागिता के लिए इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया गया एवं लायन उमेश जैन सर के द्वारा स्मृति चिन्ह सभी प्रतिभागी लायन सदस्यों को दिए गए
लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी, एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा ,मंजू मिश्रा, मंजू तिवारी,चांदनी सक्सेना, सलमा बेगम, मंगला कदम, शोभा चाहिल, हंसा सेलारका,अंबुज पांडे, रत्ना खरे, गायत्री कश्यप, उषा मुदलियार ,प्रिया शर्मा, विनीता ( चंद्रप्रभा)मिश्रा, साधना दुबे, शारदा कश्यप, सुजाता मिश्रा, मंजुला शिंदे एवं वसुंधरा परिवार ने सभी सम्मानित पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ दिलीप भंडारी   , पीडीजी राजेंद्र तिवारी , पीडीजी जय प्रकाश अग्रवाल
एवं डिस्ट्रिक्ट से विभिन्न पदाधिकारियों की सहभागिता रही

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!