Katrina Kaif पर कमेंट को लेकर ट्रोल हो गए रोहित शेट्टी, कह दी ऐसी बात
नई दिल्ली. ‘सूर्यवंशी’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर किए उनके कमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘शेम ऑन यू रोहित’ भी ट्रेंड करता रहा. दरअसल, रोहित शेट्टी ने ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन के दौरान कह दिया था कि जब अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे कलाकार एक साथ स्क्रीन पर हों, तो कोई एक्ट्रेस को नहीं देखता.
रोहित शेट्टी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई बात का जिक्र करते हुए कहा कि जब आप ‘सूर्यवंशी’ का क्लाइमेक्स देखेंगे, तो आपको नजर आएगा कि कैटरीना उस सीन में ब्लिंक कर रही हैं. चौथा टेक लेने के बाद कैटरीना ने जब मुझसे इसका एक और शॉट लेने के लिए कहा, तो मैंने उससे साफ कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो इतने सारे एक्टर्स के बीच तुम्हें कोई नहीं देखेगा. इस बात से कैटरीना नाराज भी हो गई थीं.
कैटरीना पर किए इस कमेंट को लेकर फैंस रोहित शेट्टी को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि आप औरतों का सम्मान नहीं कर सकते क्या, सोच-समझ कर बोला करें. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि कैटरीना कैफ 14-15 साल की उम्र से काम कर रही हैं. वो अभी सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार हैं.