परसदा में धान खरीदी केन्द्र का कौशिक ने किया शुभारंभ

बिलासपुर. आज बिल्हा अंतर्गत परसदा में धान खरीदी महोत्सव के तहत धान खरीदी केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया, जो किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान श्री राजकुमार कौशिक का 42.40 क्विंटल, श्री कृष्ण कुमार कौशिक का 72.00 क्विंटल, श्री रामकुमार कौशिक का 44.00 क्विंटल, श्री थानूराम का 25.40 क्विंटल और श्री संतोष कौशिक सहित अन्य किसानों का धान विष्णु सरकार के वादे के अनुरूप ₹3100 प्रति क्विंटल की दर में खरीदा गया। यह पहल किसानों को सही मूल्य दिलाने और उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर सोसाइटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री शंकरलाल कौशिक, परसदा के पार्षद श्री दुर्गेश नंदन कौशिक, श्री देवीप्रसाद कौशिक, श्री नरेश, श्री ज्ञान, श्री अशोक, श्री तामेश कौशिक, श्री राघव कौशिक, श्री दशरथ मन्जारे, श्री सहस सूर्यवंशी, तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती के. माधुरी, सोसायटी प्रबंधक श्री नन्दलाल कौशिक एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!