January 6, 2022
काव्या दिखाएगी अपना नया पैंतरा, ऑफिस में वनराज भी दिखाएगा रंग
नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा, गौरव खन्ना और अनेरी वजानी स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) अब अपनी कहानी में नई रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. शो में हर कोई अपनी जिंदगी को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहा रहा है. लेकिन सब कुछ ठीक चलते-चलते आज के एपिसोड को देखकर ऐसा लगेगा कि वनराज और काव्या एक बार फिर अपने रंग में रंगने वाले हैं और सब कुछ तबाह करने के लिए कुछ तहलका करने वाले हैं.