KBC में सभी सवालों के सही जबाव देकर ये बच्चा बना था करोड़पति, अब बन गया IPS


रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देश के सबसे लोकप्रिय शो में शुमार है. हर साल इस शो के नए सीजन का सभी काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. शो की हॉट सीट पर आने वाले कंटेस्टेंट बड़ी रकम जीतकर जाते हैं तो कुछ काफी मशूहर भी हो जाते हैं. इस शो का एक कंटेस्टेंट अब काफी सुर्खियों में आ गया है. शो में 14 साल के एक बच्चे ने हिस्सा लिया था अब करीब दो दशक के बाद ये बच्चा एक बार फिर से अपनी सक्सेस स्टोरी से सभी के बीच चर्चाओं में हैं.

साल 2001 में केबीसी का स्पेशल सीजन केबीसी जूनियर आया था, जिसमें 14 साल के बच्चे रवि मोहन सैनी ने सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ की ईनामी राशि जीती थी. इस बात को लगभग दो दशक हो चुके हैं और अब वो बच्चा आईपीएस बनकर पहली पोस्टिंग ले चुका है.

रवि मोहन सैनी की उम्र फिलहाल करीब 33 साल है. उन्होंने गुजरात के पोरबंदर में बतौर एसपी ज्वाइन किया है. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सैनी ने बताया कि उन्होंने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर से एमबीबीएस किया. एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप के दौरान उनका चयन सिविल सर्विसेज़ में हो गया. बताया जा रहा है कि रवि मोहन के पापा नेवी में थे ऐसे में उन्होंने उनसे प्रभावित होकर आईपीएस चुन लिया और देश की सेवा शुरू कर दी है.

रवि मोहन सैनी का चयन साल 2011 में हुआ था. भारतीय स्तर पर 461वीं रैंक हासिल की थी. खबर के सामने आते ही उन्हें बधाइयां देने वाले फैंस का तंता लग गया है.

शो की बात करें तो बहुत जल्द ये शो 12वें सीजन के साथ वापसी करने वाला है. इस शो में सामान्य ज्ञान से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन जिस अंदाज में इस शो को हॉस्ट करते हैं वह भी लोगों को खूब पसंद आता है.

उम्मीद है कि लॉकडाउन के बाद स्थिति के सामान्य होते ही इस शो का प्रसारण हो सकता है. इस शो के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाती है. रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू के बाद ही हॉट सीट तक पहुंचने का अवसर आता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!