घर की इस दिशा में रखें सजावटी सामान, तुरंत होगा मां लक्ष्मी का वास, रहेंगे खुशहाल
नई दिल्ली. घर को अच्छा दिखन के लिये हर इंसान ड्राइंग रूम या कमरे में सजावट की वस्तुएं लगाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को सजाते समय अच्छी वस्तुओं का चयन करना चाहिए. इसके अलावा सजावट की वस्तुएं रखते वक्त उचित दिशा का भी ध्यान रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि घर में सजावट की वस्तुएं किस तरह रखनी चाहिए.
घड़ी और कैलेंडर
घर में घड़ी लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूरब है. दरअसल इस दिशा में घड़ी लगाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसके अलावा घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है. वहीं कैलेंडर लगाने के लिए भी पूरब दिशा शुभ मानी गई है.
तस्वीर, गुलदस्ता
वास्तु के मुताबिक जो शुभ तस्वीर हैं, उन्हें पूरब दिशा में लगाना चाहिए. इसके अलावा बैठक रूम में फूलों का गुलदस्ता उत्तर या पूर्व-उत्तर की तरफ लगाएं. कांच का बाउल में पानी भरकर उसमें ताजे फूल रखने से घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है. साथ ही घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है.
इलेक्ट्रॉनिक लाइट
इलेक्ट्रॉनिक लाइट आदि को आग्नेय कोण में रखना शुभ होता है. आग्नेय कोण दक्षिण और पूरब के कोने को कहते हैं. ड्राइिंग रूम में लाइट की अच्छी व्यवस्था रहने से सुख और सौभाग्य बढ़ता है.
विंड चाइम्स
विंड चाइम बैठक रूम के दरवाजे कर लगाना शुभ होता है. इसके अलावा पर्दे और कुशन सुंदर और अच्छी डिजाइन वाले होने चाहिए. इससे घर का माहौल सकारात्मक रहता है.
मिट्टी के शोपीस
ईशान और नैऋत्य कोण का संबंध पृथ्वी तत्व से होता है. इसलिए घर की इन दिशाओं में मिट्टी के शोपीस रखना उचित माना गया है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि रहती है.