iPhone खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, ऐसे पता करें कि फोन असली है या Fake

नई दिल्ली. एप्पल (Apple) का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है. एक प्रीमियम स्मार्टफोन, iPhone को खरीदने की इच्छा ज्यादातर लोग रखते हैं. इस महंगे स्मार्टफोन को आम तौर पर लोग ऑनलाइन खरीदते हैं जहां उन्हें डिस्काउंट भी मिल जाता है. ऐसा कई बार हुआ है कि ग्राहक को बेचने वाले ने, एक नकली iPhone असली बताकर दे दिया हो. आप इस तरह के फ्रॉड से बच सकें, इसके लिए हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स हैं जिनका ध्यान रखकर आप फेक और रियल iPhone के बीच अंतर कर पाएंगे.

iPhone खरीदने के लिए एप्पल स्टोर ही जाएं 

अगर आप एक iPhone खरीदने की सोच रहए हैं तो कोशिश करें कि आप इस फोन को केवल एप्पल के आधिकारिक स्टोर से ही खरीदें. यहां आपको हर हाल में असली फोन ही मिलेगा. अगर आप कहीं और से भी iPhone खरीदना चाहते हैं, तो भी पहले एप्पल स्टोर जाएं, अपनी पसंद के फोन को देखें ताकि जहां से भी आप इसे खरीदते हैं, आप यह पता लगा सकें कि फोन असली है या नहीं.

ध्यान दें कि iPhone देखने में कैसा है 

माना कि फेक और रियल iPhone को देखकर उनके बीच का अंतर करना मुश्किल है लेकिन iPhone खरीदते समय फोन के फिजिकल अपीयरेंस पर विशेष ध्यान दें. अगर आपको लगता है कि इस फोन के मेटल की क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं है तो समझ लीजिए कि फोन असली नहीं है. iPhone प्रीमियम क्वॉलिटी के मटीरीअल से बनता है और इसे पकड़कर ही यह समझ आ जाता है. साथ ही, इस बात पर भी जरूर ध्यान दें कि iPhone का लोगो सही जगह है या नहीं और उसके बटन्स की पोजिशन सही है या नहीं.

ऑपरेटिंग सिस्टम जरूर चेक करें 

iPhone एक खास iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो किसी और फोन पर आपको नहीं मिलेगा. कई मामलों में ऐसा हो सकता है कि फेक iPhone बेचने वाले लोग फोन में ऊपर से इस तरह का लुक देते हैं कि ग्राहक को लगता है कि फोन iOS पर ही काम करता है लेकिन अंदर से फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसे चेक करने के लिए iPhone के डिफॉल्ट ऐप्स, जैसे कैलक्यूलेटर, सफारी और हेल्थ को फोन पर चेक करें. साथ ही, अगर हो सके तो फोन के ऐप स्टोर से कुछ ऐप्स को डाउनलोड करके भी देख लें.

फोन का सीरीअल नंबर या IMEI पर ध्यान दें  

iPhone असली है या नकली, इस बात का पता उसके सीरीअल नंबर या IMEI को चेक करने से भी पता लगाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए सबसे पहले फोन की ‘सेटिंग्स’ में जाएं, ‘जनरल’ पर क्लिक करें और फिर ‘अबाउट’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें. इसमें अगर आप नीचे तक स्क्रॉल करेंगे तो आपको IMEI नंबर का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर फोन में यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है या फिर नंबर नहीं दिख रहा है, तो समझ जाइए कि फोन फेक है.

सिरी को टेस्ट करें और स्टोरेज को चेक करें 

एप्पल के हर iPhone में आपको सिरी नाम का एक खास वॉयस असिस्टेन्ट फीचर मिलेगा जो किसी और फोन में उपलब्ध नहीं है. यह चेक करने के लिए कि जो iPhone आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली, आप फोन के सिरी फीचर को भी टेस्ट कर सकते हैं. अगर सिरी फीचर ठीक से काम कर रहा है तो इसका मतलब यह हुआ कि आपका iPhone असली है.

आपको बता दें कि iPhone की मेमोरी को एसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया नहीं जा सकता है. ऐसे में, अगर आपका दुकानदार आपसे कहे कि इस फोन में एक माइक्रो एसडी कार्ड का स्लॉट है, तो समझ जाइए कि आपको ठगा जा रहा है क्योंकि एप्पल के किसी भी फोन में एसडी कार्ड स्लॉट नहीं होता है.

इस तरह की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप आराम से यह पता लगा सकते हैं कि जिस iPhone को आप खरीदने जा रहे हैं, वह असली है या नकली. इस तरह आप नकली iPhone वाले फ्रॉड से बच सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!