जहां कभी पढ़े थे वहीं केशव को मिला सम्मान
बिलासपुर. प्रयास प्रकाशन के तत्वावधान में 31 मार्च की शाम शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में स्व.गजेंद्र तिवारी के व्यंग्य उपन्यास ब्लैक होल डी इंडिका की समीक्षाओं पर केंद्रित ” विविधतापूर्ण समकालीन समीक्षात्मक अध्ययन ” ग्रँथ का विमोचन हुआ।
इस मौके पर उपन्यासकार केशव शुक्ला,साहित्यकार डॉ.राघवेंद्र दुबे ने कहा कि लेखन की निरंतरता से साहित्यकार सम्मानित होता है।केशव शुक्ला ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान अत्यंत महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि इस महाविद्यालय और यहां के उस हाल में तीन साल पढ़कर मैंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है,जहां विमोचन एवं सम्मान समारोह हुआ।
इस समारोह के मुख्यअतिथि न्यायमूर्ति चंद्रभूषण वाजपेयी, अध्यक्ष थावे विद्यापीठ के कुलपति डॉ.विनय कुमार पाठक,विशिष्ठ अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.श्यामलाल निराला,प्राचार्य आत्मानन्द महाविद्यालय डॉ.अनसुइया अग्रवाल,व्यंग्यकार डॉ.गिरीश उपाध्याय पंकज एवं डॉ.अनिता सिंह मौजूद थे।अनेक साहित्यकारों का इस मौके पर सम्मान हुआ।