इस्राइल के हवाई हमले में हिजबुल्ला का प्रमुख सदस्य नबील कौक मारा गया

यरूशलम.  इस्राइल की सेना (Israeli Army) ने रविवार को घोषणा की कि उसने हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। सेना के अनुसार, शनिवार को हुए इस हवाई हमले में हिजबुल्ला की सेंट्रल काउंसिल  के उप प्रमुख नबील कौक  को निशाना बनाया गया और उन्हें मार दिया गया।हिजबुल्ला की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हाल के सप्ताहों में इस्राइल के हमलों (Israeli Attacks) में हिजबुल्ला के कई वरिष्ठ कमांडर (Senior Commanders) मारे गए हैं। शुक्रवार को बेरूत (Beirut) में समूह के प्रमुख नेता हसन नसरल्ला (Hassan Nasrallah) भी मारा गया था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!