KFC ने ऑर्डर में दिए कम चिकन पीस तो महिला ने पुलिस को लगाया फोन, जाने फिर क्या हुआ

वॉशिंगटन. कभी-कभी पुलिस के पास ऐसे कॉल आ जाते हैं. जिनको सुनकर वह भी हैरान रह जाती है. अमेरिका (America) के ओहायो (Ohio) में एक ऐसी ही घटना घटी. जब एक गुस्साई महिला ने पुलिस को महज इसलिए फोन कर दिया, क्योंकि उसने KFC को जो ऑर्डर दिया था, उससे काफी कम चिकन के पीस मिले. महिला ने पुलिस से मांग की कि पुलिस अपना कोई अफसर KFC भेजे और वहां से चिकन (KFC Chicken) के बाकी बचे पीस लाने के लिए कहे.

मिले कम पीस

पुलिस ने महिला को कहा कि इस तरह के बिना जरूरत वाले कॉल करके फोर्स का समय बर्बाद न करें. वहीं, महिला का कहना था कि उससे KFC को चिकन के 8 पीस के लिए पैसे दिए थे, लेकिन उसे महज 4 पीस मिले. बता दें कि महिला ने कम पीस की शिकायत करने के लिए KFC की ब्रांच में जाने की बजाय पुलिस को कॉल करने की सोची. वहीं, जब उनके कॉल की डिटेल वायरल हुई, तो उन्हें अपने किए पर काफी पछतावा हुआ.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!