Khatron Ke Khiladi 11 : मॉडलिंग असाइनमेंट के दौरान किडनैप हो गई थीं Nikki Tamboli, मां ने कही थी ये बात


नई दिल्ली. बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) इस वक्त केपटाउन में हैं और अपने अपकमिंग शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग कर रही हैं. इस रियलिटी स्टंट शो का हिस्सा बनने से पहले निक्की तंबोली (Nikki Tamboli ) बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा रही हैं. छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी शो में निक्की का परफॉर्मेंस दमदार रहा था. वह टास्क जीतने के लिए हर हद से गुजरती नजर आईं.

बिग बॉस में किया था खुलासा
बिग बॉस (Bigg Boss) में ही निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने ये खुलासा भी किया था कि एक बार वह किडनैप हो गई थीं. दरअसल बिग बॉस (Bigg Boss) में एक इम्यूनिटी टास्क था जिसमें कंटेस्टेंट्स को अपनी जिंदगी के सबसे डार्क सीक्रेट्स का खुलासा करना था. निक्की अपनी लाइफ के इस डार्क सीक्रेट को रिवील करते हुए भावुक हो गई थीं. उन्होंने बताय कि किस तरह 19 की उम्र में उन्हें किडनैप कर लिया गया था.

क्या हुआ था?
निक्की ने बताया कि वह एक मॉडलिंग असाइनमेंट की शूटिंग के लिए विदेश गई हुई थीं जब उन्हें किडनैप कर लिया गया. हालांकि निक्की इस घटना की गहराई में नहीं गईं लेकिन इस बात का जिक्र करते हुए वह खुद को फूट-फूटकर रोने से नहीं रोक पाईं. निक्की ने बताया कि उनके माता-पिता ने कई बार उनसे ये बात कही थी कि इस घटना का जिक्र वो कभी लोगों के बीच नहीं करें.

मां ने भी किया कंफर्म
निक्की के इस घटना का खुलासा करने के बाद उनकी मां ने भी एक इंटरव्यू में इसे कंफर्म किया था. उन्होंने अपनी बेटी को बहादुर और मजबूत कहते हुए कहा, ‘जब उसने अपना किडनैपिंग वाला किस्सा टीवी पर सुनाया तो ये एक सच घटना थी. हां, हमने उससे इस बात का जिक्र करने को मना किया था लेकिन अब वह मैच्योर है और खुद फैसले ले सकती है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!