July 6, 2021
भारतीय कराते संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव से मिले खेत्रो महानंद
बिलासपुर. दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में भारतीय कराते संघ के अध्यक्ष लिखा तारा एवं महासचिव रजनेश चौधरी से छत्तीसगढ़ कराते कोच एवं प्रदेश कराते संघ के साथ खेत्रो महानंद ने मुलाकात की तथा उन्होंने प्रदेश के कराते खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने बात की। अध्यक्ष एवं सचिव ने छग प्रदेश के खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने बात कही।