Khushi Kapoor ने बिकिनी पहन फ्लॉन्ट किए अपने टैटू
नई दिल्ली. श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की सबसे छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने कुछ महीने पहले अपना इंस्टाग्राम पेज सार्वजनिक किया था. तब से, वह अपनी अनदेखी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं जो तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं. खुशी ने अपनी बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ ‘बीएफएफ्स विद वोग’ के साथ टॉक शो की शुरुआत की थी. शो में, स्टार किड ने खुलासा किया था कि उनकी बॉडी पर एक ऐसा टैटू है जिससे उसके पिता अनजान हैं.
फ्लॉन्ट किया अनदेखा टैटू
अब, अपनी नई पोस्ट में, खुशी ने अपने तीन टैटू फ्लॉन्ट करके सबको हैरत में डाल दिया है. उन्होंने एक sunkissed सेल्फी शेयर की है. सेल्फी में खुशी वी-नेकलाइन ब्लू फ्लोरल बिकिनी पहने हुए समर लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने हेयर बन बांधकर और कान के पीछे एक फूल लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है.
क्या लिखा है टैटू में
खुशी ने अपनी फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘टीबी.’ खुशी के टैटू की बात करें तो उन्होंने अपने परिवार के सभी लोगों के जन्मदिन को रोमन अंकों में लिखवाया है, जबकि दूसरा उनके सबसे अच्छे दोस्त के नाम है. तीसरा टैटू उनकी पीठ पर है जिसमें लिखा है, ‘खुद की राह बनाओ.’
मां ने किया था टैटू के लिए मना
लेकिन ऐसा लगता है कि कपूर्स की छोटी बेटी खुशी अपनी इस फोटो में अपना एक नया टैटू दिखाना चाह रही हैं, उनकी बांह पर एक पेड़ नुमा डिजाइन भी नजर आ रही है. बता दें कि जब जान्हवी से टॉक शो में पूछा गया कि क्या उन्हें टैटू बनवाने में दिलचस्पी है, तो उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मां श्रीदेवी ने खुशी के टैटू बनवाने की बात को अस्वीकार कर दिया था.
क्या कर रहीं हैं खुशी
खुशी के बारे में बात करें तो वह वर्तमान में न्यूयॉर्क में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर रही हैं और जल्द ही एक्टर बनने के लिए तैयारी में जुटी हैं. वह अपनी मां श्रीदेवी और बहन जाह्नवी के नक्शेकदम पर चलने की योजना बना रही हैं.
More Stories
यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य लाखों मवेशियों को मीथेन-घटाने वाला चारा पूरक उपलब्ध कराना है
यह एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप यूपीएल की बाजार पहुंच और सीएच4 ग्लोबल के समुद्री शैवाल आधारित चारे के योजक, मीथेन टेमर™ को एक साथ लाने का सार्थक प्रयास है, ताकि भारत, ब्राज़ील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे जैसे प्रमुख मवेशी बाजारों को लक्षित किया जा सके। मुंबई : टिकाऊ कृषि समाधानों के वैश्विक प्रदाता यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल ने आज घोषणा की है कि उन्होंने एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य सीएच4 ग्लोबल के मीथेन-घटाने वाले पशु चारे के सप्लीमेंट को प्रतिदिन लाखों मवेशियों तक उपलब्ध कराना है। इस बहु-चरणीय और बहु-वर्षीय समझौते के तहत, यूपीएल और सीएच4 ग्लोबल भारत, ब्राज़ील, अर्जेंटीना, उरुग्वे और पैराग्वे जैसे प्रमुख मवेशी बाजारों के लिए एक विस्तृत रोडमैप विकसित करेंगे। ये देश दुनिया की 40% से अधिक मवेशी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सहयोग प्रत्येक बाजार में सीएच4 ग्लोबल के मीथेन टेमर™ पशु चारे के सप्लीमेंट को वितरित करने के लिए विशिष्ट व्यावसायिक मॉडल स्थापित करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र को पर्यावरण-अनुकूल चारे के माध्यम से अपने उत्सर्जन को काफी हद तक कम करने में सक्षम बनाना है। सीएच4 ग्लोबल का प्रमुख प्रोडक्ट मीथेन टेमर™, नवाचार, टिकाऊ व बेहतर मवेशी फ़ीड सप्लीमेंट है, जो पूर्णतया एस्परैगॉप्सिस नमक समुद्री शैवाल के उपयोग से निर्मित है। अध्ययनों से पता चला है कि अनुशंसित तरीके से उपयोग किए जाने पर यह मवेशियों से निकलने वाले एंटेरिक मीथेन उत्सर्जन को 90% तक कम कर सकता है। पशुपालन से होने वाला एंटेरिक मीथेन उत्सर्जन वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में एक बड़ा योगदानकर्ता है और यह मानव-जनित मीथेन का सबसे बड़ा स्रोत है। तैयार किया गया सप्लीमेंट मीथेन टेमर™ को यूपीएल के मौजूदा फ़ीड फ़ॉर्मूलेशन के साथ एकीकृत करेगा, जो लक्षित भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी के गहन बाज़ार ज्ञान, ग्राहक संबंधों और वितरण नेटवर्क का लाभ उठाएगा। यूपीएल के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ, जय श्रॉफ ने कहा: “हमारे OpenAg उद्देश्यों में सहयोग को प्रगति का केंद्र माना गया है, और इस साझेदारी के माध्यम से हम यह दिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहते हैं कि कृषि कैसे ग्रीनहाउस गैसों को कम करने के प्रयासों में योगदान दे सकती है। मीथेन, CO2 की तुलना में लगभग तीस गुना अधिक हानिकारक है और हालिया रिपोर्टों में इसके स्तर को 8 लाख वर्षों में सबसे अधिक पाया गया है। इसलिए, इसे कम करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह पहल स्थायी तौर पर पशुपालन उद्योग के लिए एक नया मॉडल प्रस्तुत करेगी जिसे वैश्विक स्तर पर अपनाया जा सकता है और उद्योग को ग्रीनहाउस गैसों के लिए नेट-जीरो लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगी।“ सीएच4 ग्लोबल के अध्यक्ष और सीईओ, स्टीव मेलर ने कहा, “हम मीथेन टेमर™ को वैश्विक स्तर पर अपनाने में तेजी लाने के लिए यूपीएल जैसे मार्केट लीडर्स के साथ साझेदारी करने को लेकर रोमांचित हैं। प्रमुख बाजारों में यूपीएल की व्यापक उपस्थिति और किसानों के साथ उनके भरोसेमंद संबंध उन्हें हमारे लिए आदर्श साझेदार बनाते हैं, क्योंकि हम एंटेरिक मीथेन रिडक्शन सॉल्यूशंस की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के अपने प्रयासों को तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।“
प्रिंस युवराज के बर्थडे सेलिब्रेशन में रॉनी रॉड्रिग्स और एक्ट्रेस नायरा बनर्जी ने लगाए चार चांद
मुंबई /अनिल बेदाग : प्रिंस युवराज के पांचवे जन्मदिन सेलिब्रेशन पर पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी व परोपकारी हस्ती...
मानुषी छिल्लर अपने पहले लाइव प्रदर्शन से आईएफएफआई के मंच पर लगाएंगी आग
मुंबई /अनिल बेदाग: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में अपना पहला लाइव...
लाइमलाइट डायमंड्स के पुणे स्टोर लॉन्च में अभिनेत्री प्रिया बापट ने लगाए चार चांद
मुंबई/अनिल बेदाग : भारत के अग्रणी लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड, लाइमलाइट डायमंड्स, ने पुणे में अपना पहला एक्सक्लूसिव स्टोर...
एयरबीएनबी पर सारा अली खान लेकर आ रही हैं एक्सक्लूसिव वेलनेस एवं योगा रिट्रीट
मुंबई /अनिल बेदाग: फिटनेस एवं ट्रैवल को लेकर प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान पहली बार एक्सक्लूसिव...
जेके टायर आरई 100 में शामिल होने वाली भारत की पहली टायर कंपनी बनी
नई दिल्ली/मुंबई : भारत की अग्रणी टायर निर्माता जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने आरई 100 में शामिल होकर और 2050...