मारा गया ISIS प्रमुख अबू इब्राहिम, परिवार समेत खुद को बम से उड़ाया

दमिश्क. सीरिया में अशांति का माहौल बना हुआ है. इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि सीरिया के अतमह में अमेरिकी स्पेशल फोर्स के हमले में इस्लामिक स्टेट ग्रुप का प्रमुख अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी मारा गया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान जारी कर, इसकी जानकारी दी.

बगदादी के संभाली थी कमान

अमेरिकी फोर्स के इस हमले में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को निशाना बनाया गया था. उसने 31 अक्टूबर 2019 को अबू बकर अल बगदादी के इसी इलाके में एक अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद आतंकी संगठन की बागडोर संभाल ली थी. एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों के पहुंचने पर, जिस तरह से बगदादी ने बम विस्फोट कर खुद और अपने परिवार के सदस्यों को मार डाला था, उसी तरह अल कुरैशी की मौत हुई है.

विस्फोट में मारे गए 13 लोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अमेरिकी स्पेशल फोर्स सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले एक इलाके में उतरे और एक मकान पर धावा बोला. 2 घंटे तक उनकी विद्रोहियों के साथ झड़प हुई. गोलीबारी और विस्फोटों से तुर्की की सीमा पर स्थित अतमह कस्बा दहल उठा. प्राप्त सूचना के मुताबिक, इस हमले में 6 बच्चे और 4 महिलाओं समेत 13 लोग मारे गये हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!