November 21, 2024

Ravindra Jadeja की गेंद पर KL Rahul का लंबा छक्का, कमाल की फॉर्म में दिखे Rohit Sharma


नई दिल्ली. World Test Championship (WTC) के फाइनल से पहले 10 दिवसीय क्वारंटीन से गुजर रहे भारतीय क्रिकेटरों ने हैम्पशायर बाउल में दो दिन का एक इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच खेला. यह मैच शुक्रवार को शुरू हुआ था. इस मैच के दूसरे दिन के कुछ खास पलों का BCCI ने अब एक वीडियो पोस्ट किया है.

भारतीय टीम ने खेला इंट्रा स्क्वॉड मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) से पहले साउथैम्पटन (Southampton) में इंट्रा स्क्वाड मैच खेला. इसे न्यूजीलैंड के खिलाफ असली टक्कर से पहले एक तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन के कुछ पलों का बीसीसीआई ने वीडियो भी पोस्ट किया है.

जिसमें, भारत केएल राहुल, रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही शुभमन गिल खुलकर शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.

जडेजा की गेंद पर केएल ने जड़ा झक्का

BCCI ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें केएल राहुल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक कमाल का छक्का भी जड़ा. इस इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) और ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की बल्लेबाजी की. पंत ने दूसरे दिन भी अपनी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखते हुए सिर्फ 94 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके अलावा गिल ने भी 135 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए.

इंग्लैंड से भी खेलनी है सीरीज

भारतीय टीम इंग्लैंड के साढ़े तीन महीने के दौरे पर है, जहां वह 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल खेलेगी और फिर अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. कोविड-19 महामारी के कारण, भारत को पहले की तरह किसी भी स्थानीय क्लब या काउंटी टीम में खेलने की अनुमति नहीं है. यहां तक कि न्यूजीलैंड ने भी पिछले महीने साउथैम्प्टन पहुंचने के बाद आपस में ही अभ्यास मैच खेला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Mobile Hang : किस ऐप के कारण आपका मोबाइल है स्लो, इस तरह कर सकते हैं पता
Next post PSL के बीच में हटे Hasan Ali, सामने आई बड़ी वजह
error: Content is protected !!