जान लें Shiva-Puja का सही तरीका और नियम, वरना झेलनी पड़ सकती है नाराजगी
नई दिल्ली. आज (25 जुलाई, रविवार) से शिव भक्ति का सावन महीना शुरू हो गया है. इस पूरे महीने में शिव जी (Shiva Ji) से जुड़े सभी व्रत-पूजा (Vrat-Puja) करने से बहुत लाभ होता है. इस महीने में कई लोग रोजाना शिव जी को जल चढ़ाते हैं, उनकी पूजा करते हैं. ऐसा करने से जिंदगी के सारे संकट खत्म होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती है. इस महीने में शिव पूजा करने के कुछ नियम (Shiva Puja Rules) बताए गए हैं, जिनका जरूर पालन करना चाहिए, वरना शिव जी नाराज हो सकते हैं.
पूजा करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान
– सावन सोमवार के दिन भगवान शंकर के साथ-साथ देवी पार्वती और नंदी को भी गंगाजल चढ़ाना चाहिए. हो सके तो इनका गाय के कच्चे दूध से अभिषेक करें. इस दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.
– पंचामृत से अभिषेक करने के बाद शिव जी को चंदन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल जरूर चढ़ाने चाहिए. इससे शिव जी प्रसन्न होते हैं.
– शिव जी कभी भी हल्दी, कुमकुम, तुलसी दल, नारियल, लाल फूल कभी नहीं चढ़ाने चाहिए.
– भगवान शंकर की पूजा में कभी शंख नहीं बजाना चाहिए.
– शिव जी को सोमवार के दिन गेंहू के आटे को घी में सेंककर और फिर उसमें शक्कर मिलाकर बनाया गया प्रसाद चढ़ाना चाहिए.
– सोमवार के दिन महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करने से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है.