मां बाप को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर तलवार लहराकर डराने धमकाने वाला युवक को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर . मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया गंगोत्री सोनवानी पति संतोष सोनवानी उम्र 55 वर्ष निवासी छोटी कोनी के पी एस स्कुल के पास कोनी का थाना कोनी आकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10.03.2024 के सुबह 08.00 बजे अपने गंगोत्री किराना दुकान मे बैठी थी उसी समय प्रार्थीया के छोटा लडका अश्वनी सोनवानी दुकान के पास आकर हिस्सा बटवारा के नाम से तथा पैसा दो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी अपने हाथ मे रखे तलवार को लहराते हुये डराया धमकाया है, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्धकिया गया आरोपी अश्वनी सोनवानी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिसे कोनी पुलिस द्वारा तलवार सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे थाना लाकर विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।  उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि भरत राठौर, प्र. आर. संतोष सिह , आरक्षक महादेव कुजूर, आरक्षक सूरज कूर्रे, आरक्षक चन्द्रशेखर मरकाम, समारू लकडा प्रकाश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!