Korea Open: पी कश्यप क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, बाकी भारतीय हारे

इंचियोन (दक्षिण कोरिया). भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. कश्यप ने गुरुवार को तीन गेम तक चले दूसरे दौर के रोमांचक मुकाबले में मलेशिया के लियू डैरेन को पराजित किया. डैरेन ने पहले दौर के अपने मैच में चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को मात दी थी.
33 वर्षीय पी कश्यप (P. Kashyap) कश्यप ने लियू डैरेन को 21-17, 11-21, 21-12 से मात दी. यह मुकाबला 56 मिनट तक चला. कश्यप ने इससे पहले बुधवार को ताइवान के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी थी. अब उनका अंतिम-8 में डेनमार्क के जान ओ जोर्गेन्शन या इंडोनेशिया के सिनिसूका गिनटिंग से सामना होगा. ये दोनों खिलाड़ी दूसरे राउंड में आमने-सामने हैं.
पी कश्यप बुधवार को सिंगल्स में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे. महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और पुरुष सिंगल्स वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर में ही बाहर हो गए थे. पीवी सिंधु अपना मुकाबला हार गई थीं. साइना और साई प्रणीत बीच मुकाबले में रिटायर हो गए थे.