कोटा क्षेत्र को स्व. राजेन्द्र शुक्ला के बाद पहली बार निष्ठावान, दमदार प्रत्याशी कांग्रेस ने दिया हैं।
अटल श्रीवास्तव रतनपुर और कोटा के दौरे पर रहे, कार्यकर्ताओं की ली बैठक
बिलासपुर. छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष एवं कोटा क्षेत्र के घोषित कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव आज रतनपुर और कोटा के दौरे पर रहे। प्रत्याशी चयन के बाद आज पहली बैठक ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियों द्वारा रखी गई थी और प्रथम रतनपुर ब्लाॅक की बैठक, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की बैठक, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सूर्या द्वारा आहुत की गई थी जिसमें रतनुपर परिक्षेत्र, जोन अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित बड़ी सख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, युवा कांग्रेस एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे। कोटा ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित के द्वारा आहूत बैठक में कोटा ब्लॉक कांग्रेस के कमेटी के अंतर्गत आने वाले जोन, सेक्टर एवं बूथ के अध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम अटल श्रीवास्तव ने वरिष्ठ जनों को माला पहनाकर सम्मान किया और आर्शीवाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, रमेश सूर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, मुख्यमंत्री के सलाहकार माननीय प्रदीप शर्मा, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि अटल श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाकर हाईकमान ने स्व. राजेन्द्र शुक्ला के बाद एक निष्ठावान कार्यकर्ता एवं दमदार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को टिकट दिया हैं। अटल श्रीवास्तव के विधायक बनने के बाद कोटा का विकास और तेजी से होगा। अटल श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष का आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों ने मुझे कोटा का सेवा करने का मौका दिया है। कोटा के जनप्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होकर कोटा के सर्वांगीण विकास के लिये काम करूंगा। कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा। कार्यकताओं के बल पर ही कांग्रेस विजयी होगी।