कोटा विधानसभा: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी डॉ. रेणु जोगी को नोटिस जारी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी डॉ. रेणु जोगी को शिकायत के आधार पर नोटिस जारी किया है। आगामी विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण मतदान के बाद राजनीतिक दलों में हलचल का माहौल चल रहा है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए शासन प्रशासन की टीम द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है। कोटा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रही डॉ. रेणु जोगी के खिलाफ की गई शिकायत के आधार पर नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा निर्वाचन 2023 में आचार संहिता 9 अक्टूबर से प्रभावशील है। कोटा विधानसभा क्षेत्र में जनता कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. रेणु जोगी के पक्ष में उनके कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में निर्वाचन कार्यालय में शिकायत की गई है कि सरकारी बिजली खंभों में जनता कांग्रेस पार्टी का झंडा लगाया गया है। जो कि नियम विरुद्ध है। प्राप्त शिकायत के आधार पर रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- 25 कोटा ने नोटिस जारी करते हुए जनता कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. रेणु जोगी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 24 घंटे के अंदर जारी नोटिस का स्पष्टीकरण व सरकारी खंभे में लगाये गये झंडे को नहीं निकाला गया तो नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का नोटिस जारी किया गया है।