June 21, 2024

कोटा में विद्युत मण्डल का संभागीय कार्यालय स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने लिखा पत्र

बिलासपुर . कोटा विधानसभा के अंतर्गत विद्युत मण्डल का उपसंभाग कार्यालय कोटा रतनपुर पेण्ड्रा रोड एवं विद्युत वितरण केन्द्र कोटा बेलगहना रतनपुर चपोरा और गौरेला में स्थापित है उक्त सभी कार्यालयों का नियंत्रण एवं प्रमुख कार्यालय संभागीय कार्यालय पेण्ड्रा रोड जिला-जी.पी.एम में स्थापित है। कोटा विधानसभा के अंतर्गत कोई भी विद्युत प्राॅबलम होने से या कोई आकाशमिक दुर्घटना होने से विद्युत आपूर्ति के लिए संभागीय कार्यालय पेण्ड्रा रोड़ पर आश्रित रहना पड़ता हैं जबकि कोटा विधानसभा का प्रशासनीक कार्य बिलासपुर से होता है।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर विद्युत विभाग का संभागीय कार्यालय कोटा में स्थापित करने की मांग की है। कोटा विधायक ने कहा है कि वर्तमान संभागीय कार्यालय पेण्ड्रा कोटा विधानसभा के कोटा एवं रतनपुर से लगभग 100 कि.मी. दूर है। इस कारण क्षेत्रवासियों को संपर्क करने में परेशानी होती है। कोटा विधायक ने पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि कोटा वृहद एवं वनाच्छादित क्षेत्र है जिससे विद्युत प्रवाह में अवरोध उत्पन्न होते रहता है।
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने माननीय मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि विधानसभा में भी इस प्रश्न को उठाया गया था। अतः जनसमस्या को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में कोटा में संभागीय विद्युत कार्यालय स्थापित किया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चारों ओर पसरी गंदगी के बीच लगता है बिलासपुर का बकरा बाजार
Next post महंत दंपति का मरवाही दौरा, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास सहयोगियों सहित हुए शामिल
error: Content is protected !!