November 4, 2022
बाइक चोर को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. कोटा पुलिस द्वारा मो.सा. चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार प्रार्थी संतोष कुमार मेहर ग्राम साजापाली थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 04.10.22 के प्रातः 9:00 बजे अपने घर ग्राम सजापाली से राजमिस्त्री का काम करने गौशाला कॉलोनी कोटा के प्रशांत गुप्ता के घर आया था ।उसके मकान के सामने अपने मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर क्रमांक CG 10 X 0664 खड़ी कर मकान के पीछे सीमेंट पत्थर का काम कर रहा था। शाम 5:00 बजे घर वापस आने के लिए मोटरसाइकिल को देखा तो मेरा मोटरसाइकिल वहां पर नहीं था आसपास पता तलाश करने पर पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।विवेचना दौरान आज दिनांक को संदेही शिवदास पिता जागेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 26 साल साकिन खुरदुर थाना कोटा जिला बिलासपुर से पूछताछ किया गया जिसने मो.सा. बजाज डिस्कवर क्रमांक CG 10 X 0664 चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा पेश करने पर उक्त मोटरसाइकिल को कब्जे पुलिस लेकर आरोपी शिवदास पिता जागेश्वर दास मानिकपुरी उम्र 26 साल साकिन खुरदूर थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। उक्त चोरी की पतासाजी में थाना प्रभारी कोटा, स.उ.नि.मेलाराम कठौतिया, आरक्षक धीरज जायसवाल, श्यामलाल सोनवानी का सराहनीय योगदान है।