December 11, 2023
कोटा पुलिस ने नाबालिक लडकी को रायपुर से किया बरामद
बिलासपुर.01.दिनांक 27.11.2022 को प्रार्थी थाना कोटा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल 04 माह दिनांक 21.11.2022 के दोपहर 13.00 बजे घर में बिना बताएं कहीं चली गई है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान लगातार अपहृत बालिका की पता तलाश किया जा रहा था। आज दिनांक को सूचना मिला की उक्त नाबालिक बालिका रायपुर में है सूचना पर तत्काल पुलिस टीम भेजकर दिनांक 11.12.2023 को उक्त नाबालिक बालिका को बरामद किया गया। नाबालिक लड़की से पूछताछ करने पर घर वाले से नाराज होकर रायपुर चली जाना बतायी। जिसे समक्ष गवाहन के बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।