September 19, 2025
कोटेश्वर प्रसाद मिश्रा नहीं रहे, पत्रकार विनय मिश्रा को पितृ शोक
बिलासपुर। कोटा निवासी कोटेश्वर प्रसाद मिश्रा (74 वर्ष) का शुक्रवार की देर रात उसलापुर स्थित निवास पर निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
शुक्रवार को उनके निवास स्थल से शव यात्रा निकाली जाएगी, जो उसलापुर स्थित मुक्तिधाम पहुंचेगी। जहां पर दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
स्वर्गीय मिश्रा, छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्रा के पिता थे।