November 21, 2024

लूट के आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफतार

बिलासपुर. दिनाॅक 27.11.2023 को प्रार्थी पुरूषोत्तम केंवट पिता अंतराम केवट उम्र 42 वर्ष साकिन ग्राम ओखर थाना पचपेढी जिला बिलासपुर ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाॅक 27.11.2023 को देवरिया उत्तरप्रदेश से पाॅच लाख रूपये लेकर बिलासपुर आया था। पुराना बस स्टैण्ड के पास अपने ग्राम पचपेडी जाने के लिए साधन देख रहता था उसी समय कार मे सवार तीन अज्ञात व्यक्तिो द्वारा प्रार्थी को पचपेडी छोडने की बात कहते हुए अपने साथ कार में बैठा लिए और रास्ते में प्रार्थी के साथ मारपीट कर 5,00,000 रूपये लूट कर चले गये, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 549/2023 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत करया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियो को तत्तकाल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर  थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पता तलश की गई आरोपी मन्नू सिंह रात्रे पिता सुखदेव सिंह रात्रे उम्र 38 वर्ष साकिन भाठापारा ग्राम गिध्धा जिला जाॅजगीर चाॅपा (छ.ग.) से 1,29,000 रूपये एवं आरोपी नागमणी पटेल पिता हरिराम पटेल उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम बरेली थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) से 43,000 रूपये जुमला रकम 1,72,000 रूपये बरामद किया गया। आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी मिथलेष अहिरवार पिता राजेन्द्र अहिरवार उम्र 35 साल साकिन बड़पार दमोह हाल निवासी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश घटना दिनांक से फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कश्मीर से दिल्ली तक बदला मौसम का मिजाज
Next post 11 की साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, बालात्कार के बाद उतार दिया मौत के घाट
error: Content is protected !!