September 12, 2022
नशीली दवाओं के साथ कोतवाली पुलिस ने अधेड़ को पकड़ा
बिलासपुर. उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थो एवं गांजा पर कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी भारती मरकाम के नेतृत्व में आज दिनांक 11.09.2022 को तेलीपारा दरबार लॉज के पीछे आरोपी मिथलेश उर्फ बाबा पाण्डेय पिता स्व. नर्मदा प्रसाद पाण्डेय उम्र-50 साल निवासी दरबार लॉज के पीछे तेलीपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाई REXOGESIC AMPOULE INJECTION(2ml) 12 नग AVIL(10ml) 2 नग BUPRENORPHINE AMPOULE (2ml) 10 नग, PHENIRAMINE MALEATE Inj. (2ml) 32 नग तथा DISPO VAN सिरिज 07 नग, जुमला कीमती 1844.69/- रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।