शासकीय जमीन में कब्जा करने वाले कोटवार ने दो आदिवासी महिलाओं को टै्रक्टर से रौंदा
आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
बिलासपुर। शासकीय जमीन में कब्जा कर रहे कोटवार में दो आदिवासी महिलाओं को टै्रक्टर से कुचल दिया। घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर अवनीश शरण से तत्काल कोटवार को पदमुक्त करने की मांग की है। घटना तखतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजा की है। यहां रहने वाली महिला आलका बाई कोल, बालका बाई कोल, भूषण कोल आदि लोग 20 सालों से सरकारी जमीन में खेती किसानी करते आ रही है। खसरा नंबर 274/ व 274/2 में कुल 11 एकड़ 4 डिसमिल जमीन है। ग्राम पंचायत के कोटवार वीरेन्द्र रजक की इस सरकारी जमीन पर पूर्व से नजर थी जिसे वह किसी भी हाल में कब्जा करना चाहता है। बीते 30 मई को कोटवार वीरेन्द्र व उसके दो बेटे साहिल व समीर उक्त सरकारी जमीन में कब्जा करने टै्रक्टर लेकर पहुंचा। खेत में हो रहे तोडफ़ोड़ को देख गांव लोग एकत्र हो गए और कोटवार को जमीन कब्जा करने मना करने लगा। ग्रामीणों के विरोध को देखकर कोटवार आवेश में आ गया और विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना नहीं विरोध करने वाली आलका बाई कोल व बालका बाई को उसने टै्रक्टर से रौंद दिया। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्यक्त है। कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने आरोपी कोटवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ग्रामीणों को दिया है। उन्होंने उपचार संबंधी समस्याओं के बारे में भी ग्रामीणों से पूछताछ की। जिले में सरकारी जमीनों को कब्जा करने लोग एक दूसरे को जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं।