Varun Dhawan के बेहद करीब नजर आईं Kriti Sanon, पत्नी को ना हो जाए ‘जलन’


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भेड़िया’ का शूट पूरा कर लिया है. एक्टर ने बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी.

कृति का हाथ थामे आए नजर
वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कृति के संग कुछ फोटोज शेयर की. जिसमें उनकी केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. वरुण ने कैप्शन में लिखा है कि क्या लगती हैं हाय रब्बा. बहुत मजा आया आपके साथ. कृति का फिल्म ‘भेड़िया’ से शेड्यूल रैप हो चुका है. अब हम जायरो से बाय कहते हैं. मैं दोनों को मिस करूंगा.

कृति पर लुटाया प्यार
इन फोटो में वरुण (Varun Dhawan) कभी कृति के साथ बैठे हुए तो कभी उन्हें पीठ पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में कृति लाइट पर्पल स्वेटर जींस में दिख रही हैं जबकि वरुण ने ब्लैक जैकेट और डेनिम में नजर आ रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग हुई खत्म

गौरतलब है कि फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई है. जहां से आए दिन कृति और वरुण (Kriti And Varun) दोनों ने अपनी-अपनी वीडियो शेयर कर फिल्म से जुड़ी पर अपडेट अपने फैंस को देते आए थे. हालांकि अब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. अब दर्शकों फिल्म के ट्रेलर और गाने का इंजतार है.

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें, फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhedia) एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन (Dinesh Vijan) कर रहे हैं, जबकि निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं. ‘भेड़िया’ की स्क्रिप्ट राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट (Niren Bhatt) द्वारा लिखी गई है. जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘भेड़िया’ 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!