टीवी चैनल के माध्यम से Krushna Abhishek ने मांगी माफ़ी, तो आया Govinda का रिएक्शन

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक एक ही परिवार का हिस्सा हैं लेकिन इस परिवार के बीच पिछले कुछ सालों से जो दूरियां आई हैं उनसे हर कोई वाकिफ है. परिवार के बीच का कलह कलेश जैसे ही सड़क पर आया तो खूब खबरें बनीं. वहीं हाल ही में कृष्णा अभिषेक जब मनीष पॉल के टॉक शो में पहुंचे तो उन्होंने मामा संग अपने झगड़े पर भी खुलकर बात की थी और वो भावुक भी हो गए थे. अब इस इंटरव्यू पर गोविंदा ने भी कुछ कहा है.

क्या गोविंदा करेंगे भांजे को माफ

कृष्णा अभिषेक के इंटरव्यू पर गोविंदा ने कहा कि ‘जो प्यार ऑन कैमरा वो  दिखा रहे हैं कम से कम वो प्यार ऑफ कैमरा भी तो दिखे. इसके अलावा गोविंदा ने ये भी माना कि वो कृष्णा की मां यानि अपनी बहन के सबसे ज्यादा करीब थे और घर में सबसे ज्यादा प्यार भी कृष्णा को ही मिला है. ऐसे में कब से ये परायापन आ गया. माफी की जरूरत पड़ गई वो भी चैनल के माध्यम से.’

दोनों परिवारों के बीच विवाद सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह के एक मैसेज से हुआ था. उस मैसेज में कश्मीरा शाह ने लिखा था कि कुछ लोग पैसे लेकर डांस करते हैं. उस वक्त गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने इस कमेंट को खुद पर ले लिया था. लिहाजा दोनों परिवारों में विवाद बढ़ता गया और दूरियां आती गईं. दरार खाई में तब बदली जब कृष्णा के बच्चों के जन्मदिन पर गोविंदा का परिवार शामिल नहीं हुआ.

अब क्या गोविंदा से मिलेगी माफी?

अब सवाल ये कि क्या गोविंदा भी कृष्णा को माफ करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इंतजार है कृष्णा के सामने आकर माफी मांगने का? जिस तरह का बयान गोविदा ने दिया है उससे तो कम से कम यही जाहिर होता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!