बुलंद हौसलों और चिकित्सकीय परामर्श से क्षत्री ने जीती कोविड की जंग
बिलासपुर. होम आइसोलेशन में रहकर अपने बुलंद हौसले एवं चिकित्सकीय परामर्श से हीरा सिंह क्षत्री ने कोविड की जंग जीत ली है। वे कहते हैं कि सकारात्मक सोच हो और डाॅक्टरों के परामर्श का अक्षरशः पालन किया जाए तो आसानी से कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है। कुदुदंड निवासी 47 वर्षीय श्री क्षत्री जनसंपर्क विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि विगत माह 25 अप्रैल को उन्हें अचानक तेज बुखार आया। पहले तो उन्होंने सोचा कि यह वायरल है, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने टेस्ट करवाना उचित समझा। दूसरे ही दिन 26 अप्रैल को उन्होंने जांच करवायी तो रिर्पोट पाजीटिव थी। श्री क्षत्री ने बिना घबराएं स्वयं को परिवार के अन्य सदस्यों से आइसोलेट कर लिया, जिसकी वजह से परिवार के अन्य सदस्यों में संक्रमण नहीं फैल पाया। उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में रहकर उन्होंने चिकित्सकों द्वारा दिए गए परामर्श का अक्षरशः पालन किया । इस दौरान डाॅक्टर उन्हें प्रतिदिन दो बार फोन कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते थे। होम आईसोलेशन में उन्होंने नियमित रूप से योगा, प्रणायाम किया। 17 दिनों बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ हो गए।श्री क्षत्री कहते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। लेकिन फिर भी यदि कोरोना हो जाए तो तनाव बिल्कुल नहीं लेना चाहिए। सकारात्मक सोच के साथ अपना मन मजबूत रखने से कोरोना को आसानी से मात दी जा सकती है।