राणा सांगा पर टिप्पणी से क्षत्रिय समाज में आक्रोश, सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बिलासपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर योद्धा राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहने पर क्षत्रिय राजपूत समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। इस आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार दोपहर सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज, बिलासपुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सांसद पर जातीय विद्वेष फैलाने का आरोप
क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में कहा कि सपा सांसद की यह टिप्पणी न केवल राणा सांगा का अपमान है, बल्कि समाज में जातीय विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास भी है। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने देश के लिए सबसे अधिक बलिदान दिए हैं और इस तरह के बयान न केवल उनके गौरवशाली इतिहास को ठेस पहुंचाते हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र को भी बिगाड़ते हैं।
सड़क पर उतरने की चेतावनी
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षत्रिय समाज बड़े आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेगा। समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस मामले में सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए।
इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए और सांसद के बयान की निंदा की। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।