December 1, 2025
बिलासपुर जिले में कुर्मी समाज का बना नया रिकॉर्ड..
बिलासपुर. जिले में कुर्मी समाज का ऐतिहासिक अधिवेशन रहा जहां एकता का मिसाल देखने को मिला, हजारों की संख्या में सामाजिक लोग थे उपस्थित छोटी छोटी बच्चियों की कल नित्या ने बांधा समा और समाज गंगा की जयकारों से गूंज उठा भवन साथ ही नेताओं की घोषणाओं से गूंजा अधिवेशन, समाज के लिए कई नई सौगातों का ऐलान अधिवेशन में हुआ.
शिक्षा से लेकर संगठन तक—समाज के विकास पर गहन चर्चा बिलासपुर में हुआ। समाज की एकता, प्रगति और नई दिशा का भव्य प्रदर्शन रविवार को बिलासपुर जिले में देखने को मिला। पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी समाज का दूसरा विशाल जिला अधिवेशन अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जहां समाज के लोग हजारों की संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।


