तखतपुर में भूमि विवाद: नायब तहसीलदार पर मनमानी का आरोप, पीड़ित ने जिलाधीश से की शिकायत
बिलासपुर। तखतपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम लिम्हा निवासी जितेंद्र कुमार ने नायब तहसीलदार तखतपुर सुश्री रोशनी तिर्की के खिलाफ जिलाधीश को शिकायत सौंपी है। उन्होंने तहसीलदार पर भूमि विवाद मामले में विधि विरुद्ध मौखिक आदेश देने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जितेंद्र कुमार की स्वामित्व वाली भूमि ग्राम लिम्हा (प.ह.न 07) में खसरा क्रमांक 558/3, कुल रकबा 0.0570 हेक्टेयर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। इसके अलावा, उनके पूर्वज अंग्रेजी शासनकाल से ही कुछ आबादी भूमि पर कोठार बनाकर काबिज़ रहे हैं। इसी भूमि को लेकर पड़ोसी नर्मदा भारती पिता हरबंश द्वारा वाद दायर किया गया था, जो वर्तमान में नायब तहसीलदार के न्यायालय में लंबित है।
पीड़ित ने लगाया नायब तहसीलदार पर दबाव बनाने का आरोप
बीते दिन इस मामले में सुनवाई के दौरान पीड़ित अपने पिता के साथ न्यायालय पहुंचे थे। सुनवाई के दौरान नायब तहसीलदार सुश्री रोशनी तिर्की ने कथित रूप से मौखिक आदेश देते हुए विवादित भूमि में से एक हाथ भूमि का हिस्सा छोड़ने और उसे विपक्षी पक्ष को देने की बात कही। जितेंद्र कुमार ने इस आदेश को विधि विरुद्ध बताते हुए आपत्ति जताई। उनका कहना है कि राजस्व अभिलेखों में उक्त भूमि उनके अधिकार में दर्ज है और बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के इसे किसी और के नाम करने का आदेश देना अनुचित है।
जिलाधीश से जांच और कार्रवाई की मांग
पीड़ित जितेंद्र कुमार ने इस मामले में नायब तहसीलदार पर पद के दुरुपयोग और अनुचित दबाव डालने का आरोप लगाते हुए जिलाधीश से जांच की मांग की है। अब देखना यह होगा कि न्यायालय इस मामले में राजस्व अभिलेखों के अनुसार फैसला करता है या फिर मौके पर काबिज़ लोगों को राहत प्रदान की जाती है। इस विवाद के कारण क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।