September 28, 2024

झारसुगुड़ा स्टेशन में पानी लेने उतरा, छूट गई ट्रेन, आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया

बिलासपुर. बहन के साथ रिश्तेदार के घर जा रहा भाई स्टेशन में पानी लेने उतरा, उसी समय ट्रेन छूट गई। इसके बाद वह दूसरी ट्रेन में चढ़ गया। जब उस पर आरपीएफ स्कार्टिंग पार्टी की नजर पड़ी तो उन्होंने बिलासपुर स्टेशन में उतारा। इसके बाद स्वजनों की जानकारी लेकर उन्हें सूचना दी। बुधवार को उसे स्वजनों को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया है। मामला दो दिन पहले 11 अप्रैल का है। 18 वर्षीय अरबाज़ खान निवासी सरदार रोड हजारीबाग झारखंड बहन के साथ 17322 वास्को डा गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस के कोच नंबर एस – 9 के 31,32 में रांची से सिकंदराबाद जंक्शन के लिए सफर कर रहे थे। वहां उनके रिश्तेदार रहते हैं। दोनों घूमने जा रहे थे। झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में अरबाज़ खान पानी की बाटल खरीदने के लिए नीचे उतरा। उसी समय झारसुगुड़ा स्टेशन से ट्रेन छूटने लगी।ट्रेन छूटता देख वह प्लेटफार्म में ट्रेन के पीछे-पीछे दौड़ने लगा। लेकिन तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ चूकी थी। उसी समय झारसुगुड़ा स्टेशन 12130 अजाद हिन्द एक्सप्रेस पहुंची। अरबाज इसी ट्रेन में बैठ गया। वह मायूस था और गलती से दूसरी ट्रेन में बैठ गया था। इसी बीच इसी बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट की स्कार्टिंग पार्टी के सहायक उप निरीक्षक एसएल बघेल ने उन्हें परेशान पूछताछ की। इस पर अरबाज ने पूरी घटना की जानकारी दी।आरपीएफ द्वारा बताया गया कि वह गलती से दूसरी ट्रेन में बैठ गया है। उन्होंने इसकी जानकारी बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी को दी। पोस्ट प्रभारी के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक एसएल बघेल अरबाज को बिलासपुर स्टेशन में उतारे। इसके बाद मोबाइल नंबर के जरिए बहन और स्वजनों को जानकारी दी गई और कहा कि वह सुरक्षित है। बुधवार को मां और चाचा बिलासपुर स्टेशन पहुंचने। अरबाज को देखकर मां की आंखों से आंसू बहने लगे और उसे गले लगा लिया। इसके बाद कागजी प्रकिया पूरी करने के बाद अरबाज को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बारिश से शहर में ब्लैक आउट, आज भी गरज चमक के साथ होगी बारिश
Next post ब्लड शुगर रोगियों के लिए है बेहद फायदेमंद यह ड्रिंक
error: Content is protected !!