लारेल्स फाउंडेशन ने किया डॉक्टरों का सम्मान

बिलासपुर. राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर लारेल्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने डॉक्टरों का सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.


कोरोना जैसे महामारी में लोग अपनों से किनार कर रहे थे. ऐसे समय में डॉक्टरों ने अपने जान की परवाह किए बगैर हजारों लोगों को काल के गाल में असमय जाने से बचा लिया. एक बार फिर साबित हो गया कि डॉक्टरों ही धरती के भगवान है. जो अपने और परिवार की परवाह किए बगैर भीषण महामारी में लोगों की जान बचाने से पीछे नहीं हटते.


इनके सम्मान में हर वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता है. इसी तारत्मय में शहर की अग्रणी समाजिक संस्था लारेल्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिम्स अस्पताल के डीन डॉ. कमल किशोर सहारे, डॉ. केएन चौधरी, डॉ. संगीता जोगी, डॉ. पल्लवी मिश्रा सहित सभी डॉक्टरों का सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.


इस अवसर पर सपना सराफ, उपमा अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रशांत सिंह, चंद्रकिशोर प्रसाद, एके कंठ, ऋषभ, अनुप पाण्डेय, जिग्यासा सराफ सहित फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!