February 22, 2022
बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर देर रात्रि बूंदाबांदी होने की संभावना
बिलासपुर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके कारण प्रदेश में हवा की दिशा दक्षिण (बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त) होने की संभावना है।प्रदेश में कल दिनांक 23 फरवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले में एक-दो स्थानों पर देर रात्रि अथवा 24 फरवरी के प्रातः काल में बहुत हल्की वर्षा होने अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कल वृद्धि होने की संभावना है उसके पश्चात अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है।