एक क्लिक में बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर द्वारा केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजनांतर्गत एक जिला एक उत्पाद के तहत् बिलासपुर जिले को मतस्य आधारित उत्पाद आबंटित किया गया है, जिसमें निजी खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को भी शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से के्रडिट लिंक्ड पूंजी सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रू. दिये जाने का प्रावधान है एवं लाभार्थी की कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा। योजना के अंतर्गत पूंजी निवेश के लिए मौजूदा निजी सूक्ष्म उद्योगों को सहायता देने के संबंध में मत्स्य आधारित उत्पादों का उत्पादन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। नये उद्यमों को सहायता केवल मत्स्य आधारित उत्पादों के लिए ही दी जाएगी। मत्स्य आधारित उत्पादों के अतिरिक्त अन्य उत्पाद हेतु केवल ऐसे आवेदकों को सहायता दी जाएगी जो उन उत्पादों का पहले से ही प्रसंस्करण कर रहे है। उद्यम अनिगमित होना चाहिए और उसमें 10 से कम श्रमिक होना चाहिए। उद्यम के स्वामित्व की स्थिति स्वामित्व, भागीदार फर्म हो सकती है। आवेदक 18 वर्ष से अधिक का होना चाहिए। आवदेन न्यूनतम 8वीं कक्षा की शैक्षणिक योग्यता रखता हो। एक परिवार से केवल एक व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने का पात्र होगा। आवेदक आवदेन हेतु पीएमएफएमई के आॅनलाईन पोर्टल http://pmfme.mofpi.gov.in/ में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रकिया की अधिक जानकारी के लिए मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग , बिलासपुर में संपर्क कर सकते हैं, अथवा मोबाईल नंबर 7697230751, प्रबंधक शुभम शुक्ला से संपर्क कर सकते हैं।
निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण एवं अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक : आचार्य श्री विद्यासागर सेवा संस्थान, रायपुर के तत्वाधान में निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण, अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 8, 9, एवं 10 जनवरी 2022 को मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी रायपुर में किया जाएगा। इस शिविर में घुटने से नीचे के दिव्यांग बंधुओं को उच्च तकनीक के कृत्रिम पैर निःशुल्क लगाया जाएगा। 20 नवम्बर 2021 तक सभी दिव्यांगजनों को पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। पंजीकृत दिव्यांगजनों को ही इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। कृत्रिम अंग क्लिनिक की अनुभवी एवं रिहैबिलिटेशन कौंसिल आफ इंडिया में रजिस्टर्ड प्रोस्थेटिक एवं अर्थाेटिस्ट डाक्टर द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रदीप जैन मो.नं. 9981924252 एवं रवि सेठी मो.नं 9329109181 से संपर्क किया जा सकता है।
तार मिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन 30 नवम्बर तक : ऊर्जा विभाग में तार मिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन 30 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किया गया है। संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार तार मिस्त्री परीक्षा माह जुलाई 2021 में लिया जाता है। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण यह परीक्षा लंबित थी, जो दिसम्बर 2021 में प्रस्तावित है। उक्त परीक्षा हेतु बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुगेली एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के आवेदनकर्ता, निःशुल्क फार्म एवं संबंधित जानकारी हेतु कार्यालय, कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन बिलासपुर संभाग बिलासपुर, प्रथम तल यू.डी.एम. हाॅस्पिटल बिल्डिंग, होमगार्ड कैम्पस के पास कुदुण्ड बिलासपुर में कार्यालयनी समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है। तार मिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है।
बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 1135.2 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक 1135.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1090.8 मि.मी., बिल्हा में 980.0 मि.मी., मस्तूरी में 1012.9 मि.मी., तखतपुर में 1411.9 मि.मी., कोटा तहसील में 1180.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।