लॉन्च हुआ धमाकेदार साउंड वाला सबसे मजबूत Smartphone, फोटोग्राफी के लिए है बेस्ट, फीचर्स जान लोग बोले- मस्त है यार

नई दिल्ली. AGM ने एक मजबूत स्मार्टफोन अपनी लिस्ट में जोड़ा है. कंपनी ने आखिरकार एक मजबूत स्मार्टफोन – एजीएम ग्लोरी (AGM Glory) पेश किया जिसमें स्नैपड्रैगन 480 एसओसी, 8 जीबी रैम और 128/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जो शानदार फोटो क्लिक करता है. कहा जा सकता है कि जिनको पहाड़ों पर या ठंडी जगह जाना पसंद हैं और स्पेशल मोमेंट कैप्चर करने का शौक है, तो उनके लिए यह फोन बेस्ट साबित हो सकता है. आइए जानते हैं AGM Glory की कीमत और फीचर्स…

AGM Glory Specifications

AGM Glory में 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का एलसीडी फुल एचडी+ डिस्प्ले है. स्नैपड्रैगन 480 SoC की बदौलत स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा है, जिससे शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है. एक 20MP इन्फ्रारेड नाइट विजन सेंसर, और एक मैक्रो सेंसर भी है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा है.

काफी मजबूत है AGM Glory

AGM Glory पूरी तरह से रग्ड स्मार्टफोन है. यह IP68, IP69K और MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड प्रमाणित है. यानी पानी, धूल, गिरने से फोन को कुछ नहीं होगा. इसमें 6200 एमएएच की बड़ी बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर कुछ दिनों तक चल सकती है. एजीएम ग्लोरी अत्यधिक मौसम की स्थिति को सहन कर सकता है क्योंकि यह -27 डिग्री सेल्सियस के तहत एक दिन का पावर स्टैंडबाय, -30 डिग्री सेल्सियस के तहत 3 घंटे और -40 डिग्री सेल्सियस के नीचे एक घंटे का पावर प्रदान कर सकता है. हीट प्रोटेक्शन सिस्टम स्मार्टफोन को इतने कम तापमान में काम करने की अनुमति देता है.

कठिन परिस्थितियों के लिए फोन को तैयार किया गया है. इसका डिस्प्ले फ्रेम के नीचे 0.3mm है और गैप एजीएम बॉल-ग्रिड ऐरे से बंधा हुआ है. बाइट पैटर्न फिसलने की संभावना को कम करने में मदद करता है, फाइबरग्लास स्मार्टफोन को सुरक्षित रखता है.

AGM Glory में हैं शानदार स्पीकर्स

AGM Glory 110dB स्तर के साथ सबसे लाउड स्मार्टफोन स्पीकर में से एक प्रदान करता है. यह अपनी सभी लग्जरीज और प्राइवेसी फीचर्स के साथ Android 11 पर चलता है. AGM Glory तीन मॉडल, स्टैंडर्ड ग्लोरी, ग्लोरी एसई और ग्लोरी प्रो में उपलब्ध है. कंपनी ने फिलहाल फोन की कीमत नहीं बताई है, जैसे ही यह सेल पर उतरेगा, तो कंपनी इस चीज का भी खुलासा कर देगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!