August 20, 2023
लारेल्स फाउंडेशन ने मनाया हरियाली महोत्सव
बिलासपुर. लारेल्स फाउंडेशन द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी महिलाएं हरी साड़ी में सज संवर कर पहुंची सभी ने अपने अपने जीवन हंसी मजाक के किस्से बताए,गेम खेले तथा सबसे बड़ी उम्र वाली सखी सुखवती अग्रवाल को सावन सुंदरी बनाया गया सभी को उपहार के साथ साथ हरी चुड़ी सुहाग समान दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में उपमा अग्रवाल, सपना अग्रवाल,छाया स्वर्णकार,मिंटी अग्रवाल,प्रभा चंदेल, सुप्रिया अग्रवाल, पुर्णिमा स्वर्णकार, रीना अग्रवाल,उषा अग्रवाल निर्मला कश्यप, संध्या स्वर्णकार , वीणा तिवारी, गीता दुबे, संतोषी विश्वकर्मा, सविता गंधर्व, अंजली केवट , जिग्यासा सराफ,मेघा केडिया आदि सभी सदस्य उपस्थित थे इसकी जानकारी लारेल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष सपना सराफ ने दिया