विधि का रिजल्ट पुनः खराब विद्यार्थियों ने घेरा अटल विश्वविद्यालय

बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त विधि महाविद्यालय में एलएलबी प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन हुआ था जो कि दिनांक 27 जुलाई 2023 से लेकर 8 अगस्त 2023 के मध्य रही इसका परीक्षा परिणाम दिनांक 19 सितंबर 2023 को आया जिसमें अधिकांश विद्यार्थियों को लॉ ऑफ क्राइम (आईपीसी) एवं एविडेंस के विषयो में अनुत्तीर्ण एवं एटीकेटी कर दिया गया जानकारी इकट्ठा करने पर पता चला कि विद्यार्थी अपने समस्त विषयों में उत्तीर्ण है परंतु उनका एग्रीगेट 240 नंबरों से कम है जिससे वह अनुत्तीर्ण हो गए हैं विधि के पाठ्यक्रम में यह नियम है कि कम से कम 48% नंबर अपने दोनों सेमेस्टर में मिलाकर विद्यार्थियों को लाना है परंतु विद्यार्थी ऐसा नहीं कर पाए जिसके परिणाम स्वरूप इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 35 फीसदी रहा वहीं 75% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रह गए इससे यह प्रतीत होता है कि मूल्यांकन कार्य उचित तौर पर नहीं किया गया
    अपनी इन्हीं मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा से की मनीष द्वारा समस्त विद्यार्थियों को लेकर विश्वविद्यालय का गिराव कर दिया विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव श्री फखरुद्दीन कुरैशी को ज्ञापन दिया एवं उनसे समस्त विषयों की पुनः मूल्यांकन करवाने एवं दोषी मूल्यांकन कर्ताओं को डिबार करने का निवेदन भी किया श्री कुरैशी द्वारा छात्र हित में निर्णय लेने का आश्वासन दिया एवं जल्द से जल्द पुनः मूल्यांकन कराकर परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया।
    ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, छात्र नेता अखिलेश साहू,
भूपेंद्र साहू, आदित्य जोशी,सुमित ठाकुर,राजेश देवांगन,अभिषेक चंद्रा,शुभम शर्मा,अविनाश डहरिया,राजेश देवांगन,चंद्रेश बंजारे,अजय खांडे,कृष्णा लहरे,मीत सोनवानी, अवनीश पांडे, आदित्यांश, गुड्डू भैया,नीतीश,सरिता अजगल्ले, मनीषा,स्वाति सराफ,भूमिका, कलवती,अनामिका, आकांक्षा, नीलिमा,कविता,संध्या,एंजिलिना थॉमस दीपा,चंद्रेश,अनीशा आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!