‘Laxmii’ में ट्रांसजेंडर बनकर इस विलेन से टकराने वाले हैं Akshay Kumar


नई दिल्ली. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस को बड़ी ही बेसब्री से उनके ट्रांसजेंडर अवतार वाली आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी (Laxmii)’ की रिलीज का इंतजार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में अक्षय की टक्कर किस विलेन से होने वाली है? फिल्म में अभिनेता तरुण अरोड़ा (Tarun Arora) विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत फिल्म ‘लक्ष्मी (Laxmii)’ में निभाए अपने निगेटिव रोल के बारे में बात की.

तरुण ने कहा, ‘अगर चीजें चैलेंजिंग न हों तो, वे दिलचस्प नहीं होतीं. ग्रे शेड्स वाले किरदार काफी चैलेंजिंग होते हैं. मेरे अनुभव के अनुसार, आपकी प्रतिक्रिया को आपके कार्यो से अधिक मजबूत होना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘आपको हमेशा खुद को फिट रखना होगा, और आपको फाइट सीक्वेंस से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मुझे घुड़सवारी सीखने को मिला. मैंने तलवारबाजी और मार्शल आर्ट (विभिन्न फिल्मों में) किया है. जब ग्रे शेड्स की बात होती है, तो हमेशा दिलचस्प भूमिकाएं होती हैं.’ अभिनेता ने इससे पहले 2016 की तमिल फिल्म ‘कनिथान’ और 2017 में चिरंजीवी-स्टारर तेलुगू रिलीज ‘कैदी नंबर 150’ में निगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!