रायपुर में राहुल को ईडी के कार्यवाही के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुए बिलासपुर के नेता
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर बिलासपुर के नेतागण रायपुर के अम्बेडकर चौक में आयोजित राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी पर ईडी की कार्यवाही के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। सुबह 11 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में धरना दिया गया और दोपहर 1.30 बजे राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, र्प्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, विधायक शैलेश पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, बिल्हा विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र साहू, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर सीमा पाण्डेय, सीमा घृतेश, पूर्व पार्षद तज्जमुल हक, नेतराम साहू, राहुल सिंह, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए
पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल के ऊपर की जा रही कार्यवाही से स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी और कांग्रेस से घबरा रही है और लोकतंत्र की हत्या करते हुए प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता के ऊपर तानाशाही कार्यवाही कर रही है, नेशनल हेराल्ड का मामला पूरी तरह से पारदर्शी है, किसी अखबार को बचाने के लिए लोन देना किसी तरह से आपराधिक कृत्य नहीं है। नेशनल हेराल्ड अंग्रेजों के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज बुलंद करता रहा है। अटल श्रीवास्तव ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पुलिस के प्रवेश करने की निंदा की और कहा कि लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है, किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में प्रवेश करने पर पुलिस आपत्ति करे, यह देश के लिए पहली घटना है, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजन इसका विरोध करते हैं। 17 जून को पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर आंदोलन कर मोदी सरकार के तानाशाही रवैये का विरोध किया जायेगा।