July 16, 2022
एलआईसी अभिकर्ताओं ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन
बिलासपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता को इरडा IRDA द्वारा खत्म करने की साज़िश के तहत शुक्रवार को पूरे हिंदुस्तान में काला दिवस के रूप में अभिकर्ता काली पट्टी लगा कर आंदोलित है।साथ ही सांसद और बीमा निगम के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया है।जिसमे इरडा द्वार अभिकर्ता के कमीशन को ग्राहकों के रसीद और पालिसी बांड में प्रिंट कर देने का काला कानून लाया गया है जिसका 14 लाख अभिकर्ता इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं।उपरोक्त कार्य इरडा पारदर्शिता के लिए कर रहा है तो अभिकर्ता कमीशन के साथ साथ अधिकारी विकास अधिकारियों और कर्मचारियों को मुफ्त में गाड़ी , इंसेंटिव , माइलेज , एल एल आई, मिल कुपन समेत अनेक खर्चो में भी पारदर्शिता लानी चाहिए। पॉलिसी धारक को अभिकर्ता कमीशन के अलावा अन्य खर्च की भी जानकारी होनी चाहिए।पालिसी धारक के बोनस में वृद्धि हो , पालिसी ऋण का ब्याज कम हो ऐसे अनेक कारणों को ले कर हम आंदोलित है। 22 और 23 जुलाई को दिल्ली में दो दिवसीय ऑल इंडिया मीटिंग भी रखी गई है ताकि हम भारत सरकार तक अपनी आवाज़ पहुच सके। और जब तक ये कला कानून इरडा वपास नही लेती तब तक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। इन मांगों के बाद भी अगर समस्या दूर नहीं हुई तो वह आगे उग्र आंदोलन की किया जाएगा।