जिले के सभी स्कूल भवनों में लगाये जाएं तड़ित चालक
बिलासपुर. मस्तूरी विकासखंड के मचखण्डा गांव में स्कूल भवन में आसमानी बिजली गिरने के कारण मासूम बच्चों के घायल होने की घटना पर बुधवार को आयोजित जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में प्रमुखता से चर्चा की गई। इस दौरान जिले के सभी स्कूल भवनों में तड़ित चालक लगाने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई। बैठक में जनहित से जुड़े अनेक विषयों पर भी चर्चा की गई।
स्कूल भवनों में आसमानी बिजली गिरने की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चैहान ने स्कूल भवनों में तड़ित चालक लगाने संबंधित विषय को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य स्तर से भी इस संबंध में निर्देश आने की बात कही। अध्यक्ष श्री चैहान ने स्कूलों में तड़ित चालक लगाने संबंधी प्रस्ताव के सदन में पारित होने व इस कार्य को प्रमुखता से कराने शासन से मांग करने की बात कही। इस दौरान सदस्य जितेंद्र पांडेय ने जिले के एक शिक्षकीय स्कूलों की जानकारी मांगी व किसी भी स्कूल में शिक्षक की कमी नही होने की बात कही।
बैठक की शुरुआत सभी विभागों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन वाचन से हुई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा विद्युत विभाग को सलका नवागांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली बंद होने व तत्काल सुधार करने की बात कही गयी। इसी तरह सदस्य राजेश्वर भार्गव द्वारा मस्तूरी, मल्हार व जैतपुर क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बताई व ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गयी। सदस्य शुभम पेन्द्रों द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरत मंदों को विकलांगता प्रमाण पत्र नही देने का मुद्दा उठाया गया। इस बात पर सदन में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि शरीर के अंगों के कार्य करने के प्रतिशत के आधार पर जरूरतमंद को प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
बैठक में सदस्य जितेंद्र पांडेय द्वारा जिले में अनेक स्थानों पर यूरिया की कालाबाजारी होने की बात कही गयी। इसके अंतर्गत कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि इस तरह की कालाबाजारी में लिप्त दुकानदारों के लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह में रबी फसल अंतर्गत किन किन फसलों के लिए किसानों को नहर से पानी दिया जाएगा? इसकी जानकारी पहले से देने की बात कही। ताकि बोनी के पहले ही किसान को ये बात पता हो कि जो फसल वो लेना चाहते हैं उसके लिए उसे पानी मिलेगा या नहीं। अध्यक्ष श्री चैहान ने इस विषय पर अगली बैठक में विस्तार से चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कृषि विभाग को शासन की समस्त योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि किसानों को इसकी भलीभांति जानकारी मिलती रहे। सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने किसानों को मिनीकिट नही मिलने का मुद्दा उठाया। इस दौरान कृषि विभाग ने मिनीकिट चाहने वालों की सूची मांगी ताकि उन्हें उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में ब्रोकर के माध्यम से जल्दी राशन कार्ड बन जाने व जरूरतमंद ग्रामीणों के राशन कार्ड नही बनाने का मुद्दा सदस्य श्रीमती नूरी दिलेन्द्र व शुभम पेन्द्रों ने उठाया। इस दौरान अध्यक्ष श्री चैहान ने इस कार्य मे संलिप्त लोगों का पता लगाकर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति राशन कार्ड प्राप्त करने से न चूके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिस एस द्वारा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। अंत में जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की भी बैठक आयोजित की गई, जिसमे कर्मचारियों से संबंधित एजेंडे पर चर्चा की गई। इस दौरान में जिला पंचायत बिलासपुर व जीपीएम के सभी सदस्य व सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
अगली बैठक जीपीएम में
सामान्य सभा की अगली बैठक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में करने का प्रस्ताव अध्यक्ष के द्वारा सदन में रखा गया जिस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से हामी भरी।