April 8, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस
बिलासपुर. आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोरोना से बचाव हेतु नि:शुल्क दवाइयों का वितरण लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल की ओर से इस प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ के के श्रीवास्तव ने अपने सीता राम क्लिनिक जो सिम्स के सामने स्थित है, में जरूरतमंदों को कोरोना से बचने होम्योपैथी दवा का वितरण दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया। इस अ वसर पर डॉक्टर के के श्रीवास्तव प्रोग्राम डायरेक्टर, क्लब अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा,कोषाध्यक्ष अरविंद शर्मा,लायन उत्तम उपाध्याय,लायन सुबोध नेमा,लायन डॉ आर के यादव , लायन विद्युत मंडल ,लायन बी डी महंत,लायन नरेंद्र सिंह चंदेल कार्यक्रम में गति प्रदान किए।