April 11, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने मनाया विश्व होम्योपैथी दिवस
बिलासपुर. डॉ. सैमुअल हैनिमैन के जन्म दिवस के अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के सौजन्य से निशुल्क सामान्य रोगों की व कोरोना से बचाव हेतु दवाइयों का वितरण किया गया।
सुबह 11 बजे से 02 तक चित्रांश होम्योपैथिक क्लिनिक रिंग रोड-2 राणी सती मंदिर के पास, बिलासपुर में तथा दोपहर 02 बजे से 05 तक। सेवा भारती क्लिनिक, सीता राम मंदिर के पास गोड़पारा, बिलासपुर। में दोनों जगह लायंस क्लब के पदाधिकारी क्लब अध्यक्ष डॉ. पी .के .शर्मा, प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. के. के. श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन अरविंद वर्मा, लायन उत्तम उपाध्याय ,लायन नरेंद्र सिंह चंदेल,लायन अनीता दीवान, लायन सुबोध नेमा ,लायन डाॅ. आर. के. यादव ,लायन बिद्युत मंडल एवम क्लिनिक स्टाफ मेंबर्स ज्योति यादव,हेमा साहू उपस्थित रहे।