July 16, 2025
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया पूरी सब्जी, लड्डू वितरण
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल द्वारा फ़ूड फ़ॉर हंगर कार्यक्रम के अंतर्गत 15.07.25 को समय 10 से 2 बजे तक खिचड़ी और पूरी सब्जी, लड्डू वितरण किया गया। जिसमे लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल की कार्यकारिणी अध्य्क्ष एम जे एफ लायन डॉ लव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन संतोष आचारी, क्लब संरक्षक एम जे एफ लायन डॉ के के श्रीवास्तव, लायन सुबोध नेमा, लायन संतोष निषाद, लायन दिलीप गुप्ता, लायन देवेंद्र चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे। रीजन चेयरपर्सन लायन बी महेश कुमार एवम जोन चेयरपर्सन लायन श्वेता शास्त्री ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।