April 16, 2023
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने किया अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण
बिलासपुर . आज शहर के मुख्य विवेकानंद उद्यान में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल की टीम द्वारा सभी लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया।आज के प्रोग्राम डायरेक्टर्स डॉ लव श्रीवास्तव एवम लायन नरेंद्र साहू एवम उनकी पूरी लैब टीम ने लोगों का बी पी,शुगर, बीएमआई इत्यादि जांच किया,स्वस्थ कैसे रहा जाए ,कुछ आवश्यक टिप्स से अवगत कराया गया।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा, क्लब संरक्षक डॉ के के श्रीवास्तव,लायन उत्तम उपाध्याय,लायन घनश्याम राजपूत एवम लायन बी डी महंत ने कार्यक्रम संचालन में अपनी सहभागीदारिता दी।