लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल ने लगाया विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

बिलासपुर. आज इमली पारा के अग्रोहा भवन में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवम मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ।शिविर में लाभार्थियों की संख्या 195 रही।शिविर में क्लब अध्यक्ष डॉ पी के शर्मा ,संरक्षक डॉ के के श्रीवास्तव,क्लब जनक लायन उत्तम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अरविंद वर्मा ,लायन डॉ मनोज चंद्राकर, डॉ विवेक महलवार,डॉ आर के यादव,डॉ लव श्रीवास्तव ,डॉ धनंजय यादव, डॉ सुखनंदन साहू, डॉ सबरीना नाथ, डॉ उत्कर्ष नाथ, डॉ हेमंत उयके लायन गणेश साहू,लायन विद्युत मंडल,लायन नरेंद्र चंदेल,लायन उत्तम उपाध्याय एवम मारवाड़ी युवामंडल मंच जागृति शाखा की महिला समिति के पदाधिकारियों में संरक्षिका साधना अग्रवाल,अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,सचिव लीना अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष श्वेता गोयल,आशा नोपानी,निकिता अग्रवाल,मोनिका अगवाल,मोनू अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,कनक अग्रवाल ,मधु अग्रवाल ,रश्मि सिंघल ने अपनी सक्रिय भागीदारिता दी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!