January 10, 2023
लायंस क्लब कैपिटल ने मनाया विश्व हिंदी दिवस
बिलासपुर. विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर रिंग रोड नंबर 2 गोविंदा बैलेंस के पास सांदीपनि हाई स्कूल में दोपहर 1:00 से शाम 3:00 बजे स्कूल के छात्र- छात्राओं” हिंदी शिक्षकों” प्राचार्य एवं क्लब के पदाधिकारियों ने वर्ष 2023 के हिंदी दिवस की थीम। हिंदी को जनमत की भाषा बनाना, बगैर उनकी मातृभाषा की महत्ता को भूले। अनुसार सबने अपने विचार रखे।हिंदी का पूरे विश्व में हो गान इन्हीं भावनाओं के साथ क्लब के अध्यक्ष डॉ .पी.के .शर्मा एवं संरक्षक लायन डॉ .के.के. श्रीवास्तव ,लायन सुबोध नेमा ,लायन बी डी महंत ,लायन नरेंद्र चंदेल, लायन घनश्याम सिंह राजपूत ने सम्मान स्वरूप स्कूल के प्राचार्य श्रीमती आर पटेल ,हिंदी शिक्षक श्रीमती राधा शास्त्री, श्रीमती सुमित्रा दिवाकर ,श्रीमती संगीता शर्मा ,कुमारी सविता सुनहरे, कुमारी चंचल साहू को तुलसी के गमले एवं पेन भेंट किए। साथ ही क्लब अध्यक्ष डॉ. पी.के. शर्मा एवं उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा स्कूल के सभी छात्र – छात्राओं को पेन एवं चॉकलेट वितरित किया गया।